हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : जिले के दुरस्त क्षेत्र चांदनी बिहारपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पासल के पासल चौक पर सप्ताहिक बाजार लगता है। पासल, ठाढ़पाथर, देवढी, पेडारी, सहित कई ग्राम पंचायतों के लोग काफी संख्या में बाजार मैं सम्मिलित होकर अपनी आवश्यकताओं की वस्तुएं खरीदी करने आते हैं। वहीं दूसरी ओर शराबियों द्वारा जरकिन में भरकर काफी मात्रा में शराब का विक्रय कर लोगों को शराब विक्रय किया जाता है।
आपको बता दूं कि चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में इस वर्ष काफी मात्रा में महुआ का उत्पादन हुआ है और अधिक मात्रा में महुआ होने के कारण सस्ते दाम पर महुआ मिल जाता है जिससे शराब काफी मात्रा में बनाए जा रहे हैं और लोगों को शराब सप्लाई किया जा रहा है। सप्ताहिक बाजार पासल चौक में महुआ का शराब दिनदहाड़े खुलेआम विक्रय किया जाता है और पीने वालों की लाइनें कम नहीं होती हैं। वहीं बाजार में मछली का भी विक्रय किया जाता है और मछली बनाया भी जाता है जिसे शराबी चखना के तौर पर मछली ले जाते हैं और चखना के साथ लोग अधिक मात्रा में दारू पीते हैं।