हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : शहर के एक नामी प्राइवेट हॉस्पिटल परीडा हॉस्पिटल में कल दोपहर एक गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। दरअसल चिरमिरी निवासी अंजना जयसवाल कुछ दिन पहले परीडा हॉस्पिटल जांच करवाने आई थी, जहां डॉक्टर द्वारा उसे बताया गया कि बच्चे के आहार नाल से भोजन सप्लाई नहीं हो पा रही हैं इसलिए गर्भपात करवाना होगा। जिसके बाद महिला गर्भपात करवाने 25/04/22 को अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों द्वारा उसे गोलियां दी गई लेकिन गर्भवती महिला दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी इसीलिए डॉक्टरों द्वारा उससे ऑपरेशन के द्वारा गर्भपात करवाने का सुझाव दिया। डॉक्टरों की सुझाव को मानकर महिला कल दोपहर गर्भपात करवाने पुनः अस्पताल पहुंची। जहां उसे ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया और इंजेक्शन लगाया गया इसके बाद करीब 2:30 बजे डॉक्टरों द्वारा महिला की हालत नाजुक होने की जानकारी परिजनों को दी गई इसके कुछ देर बाद वहां मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची जिसके बाद परिजनों को बताया गया कि महिला की मौत हो चुकी है। महिला की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों द्वारा अस्पताल में जमकर हंगामा किया गया लेकिन प्रशासन द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए। आज महिला का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा की महिला की मौत डॉक्टर की लापरवाही से हुई या अन्य कारण से।