पेयजल संकट दूर करने खाद्य मंत्री ने विधायक निधि से दिए 10 लाख रुपए..

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने अपने विधानसभा क्षेत्र सीतापुर में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने विधयक मद से 10 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। उन्होंने पीएचई के अधिकारियो को इस राशि से बतौली, मैनपाट, सीतापुर एवं अम्बिकापुर अंतर्गत गांवो में हैंडपम्प में लगने वाले पाईप एवं अन्य सामग्री क्रय करने के निर्देश दिए है।
ज्ञातव्य है कि विगत दिनों सीतापुर भ्रमण के दौरान खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत को ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में जल स्तर नीचे चले जाने के कारण हैंडपम्प में पानी नही आ रहा है। पीएचई विभाग के पास पर्याप्त पाईप, हैंडल, बेयरिंग, चैन आदि रनही होने के कारण हैंडपम्प के मरम्मत में दिक्कत आ रही है। पीएचई के अधिकारियों ने करीब 1000 पाईप व अन्य सामग्री क्रय करने हेतु 10 लाख रुपये की आवश्यकता बताया था। मंत्री श्री भगत ने क्षेत्र की पयेजल व्यवस्था बहाल करने तत्काल विधायक मद से 10 लाख रुपये स्वीकृत किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here