हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : जिले के नरेशपुर प्राथमिक शाला में 5वी कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ की एक घटना सामने आई हैं। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों द्वारा आजाक थाने में आरोपी शिक्षक सुभाष कुशवाहा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक द्वारा छात्रा को अपने केबिन में बुला कर उसके साथ छेड़खानी की गई जिसके बाद मामले की जानकारी छात्रा द्वारा अपने परिजनों को दी गई जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और आरोपी शिक्षक सुभाष कुशवाहा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।