अम्बिकापुर : अम्बिकापुर के फुंदुरहिहारी के कमोदा विहार के पास बोरे में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई हैं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल की जा रही हैं। बोरे में लाश पूरी तरह से सड़ चुकी हैं जिसमे कोड़े लग चुके हैं लाश के पास खून से लथपथ कपड़े भी मिले हैं। अभी यह कन्फर्म नही हो पाया हैं की शव किसी व्यक्ति का हैं या जानवर का।