सूरजपुर : पटवारी राम आधार यादव का कारनामा पट्टे की 0.19 हे. जमीन कर दी गायब,, जांच रिपोर्ट के नकल के लिए महीनो से भटक रहा बुजुर्ग शिक्षक….

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : भैयाथान ब्लॉक के हल्का नंबर 13 पटवारी राम आधार यादव के कारनामों की लिस्ट काफी लंबी है जिसके पन्ने दिन प्रतिदिन हमारे द्वारा खोले जा रहे हैं अभी दो मामले उनके खुले ही थे कि आज एक नया मामला सामने आ गया है दरअसल महा घूसखोर पटवारी राम आधार यादव द्वारा एक शिक्षक रामनारायण कुशवाहा की 0.19 हे. जमीन जिसे लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था को शिक्षक के रकबे से हटा दिया गया हैं। इस जमीन पर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था जिसके बाद 01/07/2016 को राजस्व निरीक्षक मोतीलाल के द्वारा इस जमीन का सीमांकन व चिन्हांकन कर शिक्षक को दे दिया गया था। लेकिन पटवारी रामाधार यादव जो कि अपने आप को नियम कानून से परे मानता है द्वारा दूसरे की जमीन का सीमांकन किया गया और शिक्षक के रकबे की जमीन को दूसरे की जमीन बताते हुए 0.19 हे. को 0 हे. घोषित कर दिया। जिसके बाद उक्त जमीन में बने घेरे को तोड़ दिया गया और उस जमीन का सीमांकन किसी और के जमीन के रूप में करते हुए शिक्षक के रकबे से 0.19 हे. जमीन को हटाते हुए 0.00 कर दिया गया। अब उक्त जमीन पर पड़ोसियों द्वारा कब्जा करते हुए तोड़ फोड़ की गई और गाली गलौज की गई। शिक्षक द्वारा मामले की शिकायत एसपी सूरजपुर तथा कलेक्टर सूरजपुर से की गई जिसके बाद एसडीएम भैयाथान को जांच के आदेश दिए गए। मामले की जांच आरआई व पटवारी द्वारा की गई। लेकिन आज पर्यंत शिक्षक को जांच रिपोर्ट प्रदान नही की गई हैं। शिक्षक द्वारा नकल के लिए आवेदन भी प्रस्तुत किया गया हैं लेकिन इतने महीने बाद भी उनको नकल नहीं दिया जा रहा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here