हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत ओडगी ग्राम पंचायत खर्रा के स्कूली बच्चे अपने जान को जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर हो गए हैं। स्कूल के हेड मास्टर द्वारा बार बार लिखित में शिकायत दिए जाने के बावजूद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान में नहीं लिया जा रहा हैं। ऐसे में किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं।
जिला प्रशासन के लापरवाही के कारण किसी भी दिन हो सकता है बड़ा हादसा
प्राथमिक शाला खर्रा का स्कूल भवन इतनी जर्जर स्थिति में है कि किसी भी दिन यहां बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन पूरी तरह से मूकदर्शक बना हुआ हैं जिस कारण बच्चे अपने जान को जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को मजबूर हो गए हैं। इस मामले में हमने प्राथमिक शाला के हेड मास्टर राजेश्वर से बातचीत की तो पता चला कि कि प्रशासन को उन्होंने लिखित रूप से कई बार प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास किया गया है फिर भी प्रशासन पूरी तरह से मौन है और और अब बच्चे खुले धूप में पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर हो गए हैं।