शौक़ पुरे करने हेतु मोबाइल दूकान को बनाया निशाना..

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : सूरजपुर जिले के झिलमिली भैयाथान थाना अंतर्गत चोरी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है साथ ही साथ आरोपियों के कब्जे में से लगभग 5 लाख व 50,000 रुपए की कीमत के 35 मोबाइल व स्मार्ट घड़ी जप्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 3 मार्च को पोरगी निवासी हिमांशु गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि भैयाथान कुदरगढ़ उड़ेगी रोड में उनका आशु इलेक्ट्रॉनिक्स का दुकान है विगत 3 मार्च की मध्य रात्रि में उसके दुकान से 44 नग मोबाइल 5 नग स्मार्ट वॉच और 1 ईयर बर्ड्स लगभग सभी की कीमत ₹650000 का अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 34 /22 धारा 457 380 भादवी के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश अग्रवाल ने थाना प्रभारी को चोरी के मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने हेतु चोरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओडगी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना झिलमिली भैयाथान की पुलिस पुलिस की नई तकनीक की मदद से अज्ञात चोर की पतासाजी में जुट गई इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि ग्राम करकोटी में चोरी की मोबाइल बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश में है जिसके बाद थाना झिलमिली के पुलिस ने उसे पकड़ा पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम कमल उर्फ राहुल ने बताया कि दिनांक 3/3/2022 को वह अपने साथी मुकेश ओम प्रकाश वह दो लोग अन्य के साथ आशु इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का ताला तोड़कर उसके अंदर रखें स्मार्ट वॉच इयरबड्स और मोबाइल को चोरी करके करकोटी स्थित अपने ईट भट्ठा के पास छुपा कर रखे थे आरोपी की निशानदेही पर 34 नग मोबाइल 3 नग स्मार्ट वॉच वह घटना में प्रयुक्त ताला तोड़ने का संबर जप्त कर आरोपी कमल उर्फ राहुल पिता अर्जुन राम उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी ग्राम करकोटी मुकेश बंजारे पिता धनीराम उम्र लगभग 21 वर्ष साकिर लखनपुर थाना झिलमिली भैयाथान एवं ओमप्रकाश पिता लाल साहेब उम्र 19 वर्ष निवासी केवड़ा थाना भैयाथान झिलमिली को गिरफ्तार किया गया आरोपियों ने बताया कि चोरी किए गए मोबाइल को विक्रय करने के लिए जसपाल बंटी पिता करमचंद 19 वर्ष निवासी केशव नगर और उमा शंकर पिता महेश लाल उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी तिल सीमा सूरजपुर को दिए थे पुलिस ने चोरी का एक मोबाइल को जप्त कर इन दोनों को भी गिरफ्तार किया इन दोनों आरोपियों ने चोरी के मोबाइल को बेचने का जिम्मा लिया था मामले में दो अन्य आरोपी अभी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी भैयाथान झिलमिली बसंत खलखो एएसआई धनेश्वर कुशवाहा प्रधान आरक्षक हेमंत सुनवानी हितेश्वर राजवाड़े अचल गुप्ता महेश सिद्धार सैनिक नरेंद्र मरावी रामदयाल राठिया दिल पाल कसेरा की सक्रिय भूमिका रही।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here