निर्माण कार्य में लगे पांच वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले..

0

हिंद स्वराष्ट्र कांकेर : कांकेर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दे दिया। जहां सड़क निर्माण कार्य में लगे पांच वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने बैनर भी लगाए और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
कांकेर पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम मरामापानी में नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग लगा दिया। जहां ग्राम कलमुच्चे से मर्रापी तक सीसी सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। 4 मार्च को सशस्त्र वर्दीधारी नक्सली मौके पर पहुंचे और काम बंद करने की चेतावनी देते हुए एक जेसीबी, दो टिप्पर और दो मिक्चर मशीन को आग के हवाले कर दिया।
घटना के बाद ठेकेदार अभय बाफना ने पुलिस थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मेरे द्वारा ग्राम कलमुच्चे से मरापी तक सड़क निर्माण कार्य 20 फरवरी 2022 को शुरू किया गया था। कार्य स्थल पर लगभग दस मजदूर व सुपरवाईजर काम कर रहे थे।
शुक्रवार शाम सात बजे निर्माण स्थल पर काम करने वाले सुपरवाईजर रेखराज ने कांकेर आकर बताया की दोपहर लगभग एक बजे आठ वर्दीधारी हाथियार बंद महिला पुरुष नक्सली वहां पहुंचे थे और काम बंद करने की चेतावनी देते हुए निर्माण कार्य में पांच वाहनों को आग लगा दिया। जिसके बाद काम बंद करने की चेतावनी लिखा हुआ बेनर भी लगा दिये। आगजनी करने के बाद नारा लगाते हुए जंगल की ओर चले गये।
ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। बता दें कि इससे पूर्व भी नक्सली जिला मुख्यालय के पास ग्राम पीढापाल में आगजनी की घटना को अंजाम दे चुके हैं, जब कुछ माह पूर्व नक्सलियों ने मोबाइल टावर में आग लगा दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here