मणिपुर चौकी प्रभारी अनीता आयाम अपने सिपाही के साथ पहुंची करने अवैध वसूली!!! हुआ विवाद तो मामला पहुंचा थाने…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : हमेशा विवादों में घिरी रहने वाली मणिपुर चौकी प्रभारी अनीता आयाम रोज नए-नए कारनामों के चलते हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। अभी अभी पत्रकारों से विवाद का मामला सुलझा भी नहीं था की एक और विवाद सामने आ रहा है। गौरतलब है की मणिपुर चौकी प्रभारी अनीता आयाम का नाम आए दिन किसी ना किसी विवाद में आते ही रहता है,अनीता आयाम के विवादों को देखते हुए यह कहना गलत नही होगा की अनीता आयाम एक विवादित प्रभारी है लेकिन यह सोचने की बात है की इतने सारे मामले सामने आने के बाबजूद एसपी अनिता आयाम पर इतनी हमदर्दी क्यों दिखा रहे हैं और ऐसे विवादित प्रभारी पर अबतक कोई कार्यवाही क्यों नही की गई है।आखिर ऐसे विवादित प्रभारी अनीता आयाम पर उचित कार्यवाही कर एसपी सरगुजा मणिपुर के विवादों का समाधान क्यों नहीं करते यह समझ से परे है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस तिवारी नाम के युवक ने अपने दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय शराब दुकान गंगापुर में वह अपने पट्टे की जमीन पर गुमटी का संचालन करते है। वहीं शनिवार की देर शाम पीडि़त अपने कर्मचारियों के साथ दुकान पर ही थे तभी मणिपुर चौकी में पदस्थ आरक्षक प्रवीण सिंह और चौकी प्रभारी अनीता आयाम मौके पर पहुंच कर विवाद करने लगे। वहां पहुंचे आरक्षक प्रवीण सिंह वर्दी का रौब दिखाते हुए दुकान के अंदर घुसता हैं और पीडि़त एवं उसके कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज कर दुकान बंद करने की धमकी देने लगता हैं। पीडि़त का आरोप है कि आरक्षक दुकान खोलने के एवज में पैसे की मांग कर रहा था, जब उसने पैसा देने से मना कर दिया तो आरक्षक ने उसके साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज की। इस मामले में पीडि़त ने आरक्षक प्रवीण सिंह और मणिपुर चौकी प्रभारी अनीता आयाम के खिलाफ गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here