हिंद स्वराष्ट्र कोरिया : जिले के युवा पत्रकार दिनेश कांशी को राष्ट्रवादी जनता पॉवर प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित….
कोरिया जिले के हंसमुख और मिलनसार युवा पत्रकार दिनेश कांशी एवं D1 भारत न्यूज़ के सम्पादक को राष्ट्रीय हिन्दी मासिक समाचार पत्र राष्ट्रवादी जनता पॉवर ने प्रशस्ति पत्र देकर पर सम्मानित किया गया उनके द्वारा राष्ट्रवादी जनता पावर समाचार पत्र में अपनी योगदान देकर इस मुहिम को पाया है पत्रकारिता के क्षेत्र में कम उम्र में इतनी तरक्की करना वाकई में एक बहादुरी का कार्य है। समाज सेवा के रुप में एक नया चेहरा सामने निकल कर आ रही है ।
दिनेश कांशी ने जताया आभार –
मुझे आज गर्व महसूस हो रहा है कि आप ने मुझे इस काबिल समझा , मैंने तो सोचा भी नहीं था कि आप लोग मुझ से इतना प्यार करते हैं , सम्माननीय संपादक महोदय जी तहेदिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जो उन्होंने मुझे इस काबिल बना दिया मुझे मेरे कार्य के प्रति और भी उत्साहित किया ।