स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा योजना स्थगित

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर भाजपा द्वारा 8 से 14 जनवरी तक स्वस्थ बालक-बालिका सप्ताह मनाया जाना था। इसके तहत पार्टी के प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार सरगुजा भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह एवं जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता के मार्गदर्शन में विभिन्न आयोजन आयोजित होने थे।
भाजपा स्वस्थ बालक बालिका योजना के जिला संयोजक रूपेश दुबे ने इस विशय पर जानकारी देते हुये बताया कि केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 8 जनवरी से 14 जनवरी तक स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा योजना का आयोजन किया जाना था, परन्तु कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के देश में बढ़ते मामले के साथ कोरोना की तीसरी लहर की शुरूआत के संकेत के बाद केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग ने होने वाली स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा योजना को स्थगित कर दी है। उन्होंने बताया कि बच्चों के बीच स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ावा देने के साथ सामुदायिक जागरूकता के लिए भारत सरकार द्वारा स्पर्धा का आयोजन किया जाना था। इस दौरान 6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर और स्वास्थ्य की पहचान करके पोषण ट्रेकर में दर्ज करना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here