हिंद स्वराष्ट्र समाचारपत्र पंडरिया असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक का दिनांक 2 जनवरी 2022 को दिन में 1बजे पंडरिया शक्कर कारखाना के श्रमिक साथियो के साथ इंटक नववर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम हाई स्कूल परसवारा के पास सम्पन्न हुआ जिसमे छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त महेश चन्द्रवंशी , सदस्य अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण दिनेश कोसरिया , जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता गौतम शर्मा , नगर पंचायत पंडरिया के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद खोवाराम भास्कर , जनपद सदस्य राजू चन्द्रवंशी , पार्षद अमन पाटस्कर, पूर्व जनपद सदस्य जगदीश चन्द्राकर , वरिष्ठ कॉग्रेसी शिव गुप्ता , मोचन चन्द्रवंशी अतिथि के तौर पर मंच पर मंचस्थ रहे । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी के समक्ष संजू तिवारी प्रदेश अध्यक्ष असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक ने कारखाना में श्रमिकों के पारिश्रमिक विसंगति होना एवं अवैतनिक साप्ताहिक अवकाश श्रमिको को देने के साथ शासकीय अवकाश पर कार्य करने की दशा में दोगुना पारिश्रमिक कारखाना द्वारा नही दिए जाने की बात रखा । असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केशटेक कम्पनी को कर्मचारी उपलब्ध कराने का गलत तरीके से ठेका दिया गया है जिसमे केशटेक कम्पनी द्वारा तय कर्मचारी कारखाना में उपलब्ध नही कराया गया है एवं केशटेक कम्पनी को कार्य देने के फलस्वरूप कारखाना को आर्थिक नुकसान हो रहा है । इंटक के नववर्ष मिलन समारोह में महेश चन्द्रवंशी ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य हु तथा आयोग के माध्यम से पिछड़ा वर्ग के शोषित-पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करता हु , उन्होंने कहा कि कारखाना में कार्यरत श्रमिको को जो दिक्कते हो रहा है उन्हें पिछड़ा वर्ग आयोग के समक्ष वैधानिक रूप से प्रस्तुत करें जहा निश्चित ही आप लोगो को न्याय मिलेगा। इस अवसर पर दिनेश कोसरिया ने भी अपना विचार प्रकट किया । कार्यक्रम में असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक जिलाध्यक्ष मुकेश सिन्हा, पंडरिया नगर अध्यक्ष शिवा बाँधवे , पालन सिंह बैस , विनय चन्द्रवंशी, विनोद जयसवाल, राकेश भास्कर , इरफान खान , धनेश्वर चन्द्रवंशी, नारायण साहु, मनोज चन्द्रवंशी, रामाधर ठाकुर , रामसिंग यादव , काशी वर्मा अर्जुन जांगडे, भगत जांगडे के साथ बड़ी संख्या में श्रमिक सम्मलित रहे।