नायक नित्यानंद साय शासकीय महाविद्यालय आरा को CGPA 1.87 के साथ ग्रेड – C की उपाधि

0

हिंद स्वराष्ट्र समाचार पत्र जशपुर :- नायक नित्यानंद साय शासकीय महाविद्यालय आरा में NACC (नेक) पीयर टीम द्वारा दिनांक 13 और 14 दिसंबर 2021 को निरीक्षण किया गया। इस टीम में चेयर पर्सन डॉ.कमल के मिश्रा, पूर्व कुलपति, उत्कल यूनिवर्सिटी आफ कल्चर, मेंबर कोआर्डिनेटर डॉ सम्पन तांगजग, प्रोफेसर बॉटनी, वनस्पतिशास्त्र विभाग, राजीव गांधी विश्वविद्यालय , इटानगर अरुणाचल प्रदेश और सदस्य डॉ अशोक वाघ, प्राचार्य, बीएनएन कॉलेज, ठाणे, महाराष्ट्र शामिल थे। नायक नित्यानंद साय शासकीय महाविद्यालय आरा को NACC के द्वारा CGPA 1.87 के साथ C – ग्रेड की उपाधि प्राप्त हुई। वहीं आपको बता दें कि महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती वन्दना पाठक ने कॉलेज के सफ़लता के सन्दर्भ में यह बताए उनका कहना है कि आरा जो एक इंटीरियर पर कॉलेज स्थापित 2012 से हुआ, और जब हम लोग 2017 आए मेरे सहयोगी राजपाल सहायक प्रध्यापक और गोपाल सहायक प्रध्यापक में इस महाविद्यालय में ज्वाइन किया और कार्य प्रारंभ किया उस समय में कॉलेज बहुत ही संसाधन के दृष्टि से कम ही था, परन्तु हमने सीमित संसाधनों में ही काम किया और इसका श्रेय अपनी टीम सभी टीचिंग नॉन- टीचिंग स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं ने मिलकर जिस तरीके से कार्य किया उस लिहाज़ से C – ग्रेड मिलना भी बहुत बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इससे हमको पता चलता है कि आज हम कहां पर हैं! और हमें कभी भी ज्यादा उम्मीद नहीं करना चाहिए इससे हमारा जो फीडबैक हमको मिला और हमको सुधार करना है, जैसे कि रेगुलर शिक्षकों की नियुक्ति, E- लायब्रेरी की कमी, और कॉलेज में उक्त समस्याओं का समाधान कर अगले पांच वर्षों में अपने महाविद्यालय का स्तर को बढ़ाकर ऊपर लेने का अथक प्रयास रहेगा, यही हमारा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here