देवशरण चौहान
जिम्मेदार अफसर अगर अब सरकारी दफ्तरों में मास्क के बिना काम करते दिखाई दिए तो उनके खिलाफ दो गुना जुर्माना लिया जाएगा। कलेक्ट्रेट और अन्य सरकारी विभागों में इसकी निगरानी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है।
वहीं पुलिस के अफसर और जवान भी मास्क के बिना बाजार में ड्यूटी करते नजर आएंगे तो उनके खिलाफ जिला प्रशासन की टीम चालानी कार्रवाई करेगी। एडीएम ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। जिले के पेट्रोल पंपों पर वाहन चालकों को मास्क के बिना पेट्रोल और डीजल नहीं दिया जाएगा। पेट्रोल पंप के कर्मचारी अगर मास्क के बिना ही वाहन चालकों को पेट्रोल देते है, तो पेट्रोल संचालक के खिलाफ जुर्माना कि या जाएगा।
जिला प्रशासन ने जिम्मेदार अफसर और कर्मचारियों के ऊपर सख्ती दिखाते हुए मास्क पहनकर दफ्तरों में काम करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को कलेक्ट्रेट में सभी विभागों के अफसर और कर्मचारी दफ्तर में मास्क पहनकर काम करते दिखाई दिए।