सुरजपुर हिंद स्वराष्ट्र समाचारपत्र। 18 दिसंबर को देर रात्रि में गांजा परिवहन की सूचना मुखबीर के माध्यम से प्राप्त होने पर थाना प्रभारी भटगांव पुलिस टीम के साथ भटगांव क्षेत्र में घेराबंदी लगाकर एक बोलेरो को रोकवाया जिसमें अपराधी सवार थे जिसमें से कुछ लोग फरार हो गए, पुलिस ने 3 आरोपी मधुसुदन दास वैष्णव, कामता प्रसाद वैष्णव व उदल प्रसाद वैष्णव को पकड़ा जिनके कब्जे से 2 किलो 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 28 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जप्त कर अपराध क्रमांक 198/21 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए तीनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक पर भेजा गया। प्रकरण में फरार आरोपी की पतासाजी में पुलिस टीमें लगी हुई है।
थाना भटगांव में पंजीबद्व एनडीपीएस एक्ट मामले के आरोपी गांजा तस्कर मधुसुदन दास वैष्णव का भाई अविनाश वैष्णव जिसके विरूद्व आपराधिक प्रकरण भी दर्ज है ने एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही में शामील एक आरक्षक को 19 दिसंबर को बसदेई क्षेत्र में ड्यूटी जाने के दौरान रास्ता रोककर अविनाश वैष्णव व उसके 3 अन्य साथी जो कार क्रमांक सीजी 29 एसी 2489 से पहुंचे थे सभी ने घेरकर आरक्षक को यह कहते हुए कि गांजा पकड़ते हो कहकर प्राणघातक हमला कर फरार हो गये। आरक्षक को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय सूरजपुर में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। प्रकरण में आरोपी अविनाश वैष्णव एवं विरेन्द्र वैष्णव को हिरासत में लेकर कार जप्त कर मामले में चौकी बसदेई पुलिस ने चारों आरोपियों के विरूद्व धारा 307, 186, 353, 342, 294, 506, 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व किया है। इस मामले में फरार 2 अन्य आरोपियों की पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है।