अम्बिकापुर प्रशान्त पाण्डेय हिंद स्वराष्ट्र समाचारपत्र
मैनपाट वनों की अवैध कटाई पर रेणुका सिंह ने कांग्रेस पर निशान साधते हुए कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से कहीं भूमाफिया कहीं अवैध अतिक्रमण कहीं ड्रग्स माफिया आदि सक्रिय हो गए है, उन्होंने अपने बयान में आगे कहां की छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की जनता का है और किसी एक व्यक्ति को अधिकार नहीं है कि वह अपने मनमाने तरीके से छत्तीसगढ़ को संचालित करें।
वनों की कटाई पर रेंजर का संरक्षण ….?
मैनपाट वन परीक्षेत्र रेंजर फेकू चौबे के अंतर्गत आता है उनकी ड्यूटी है कि मैनपाट में किसी प्रकार के पेड़ों की कटाई एवं अवैध अतिक्रमण पर रोक लगाएं लेकिन आए दिन पेड़ों की कटाई हो रही है और हमारे द्वारा उजागर करने के बाद भी उस पर कार्रवाई ना करना फेकू चौबे की संलिप्तता को दर्शाता है, अगर वह इस काले कारनामे में अपना मुंह काला नहीं किए हैं तो उन्हें अवैध अतिक्रमण कार्यों पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन वह बोल बच्चन करते नजर आ रहे हैं। हम मानते हैं कि जंगल के प्रत्येक कोने तक रेंजर नही पहुंच सकता किन्तु हमारी टीम द्वारा जब पूरे सबूतों के साथ अवैध अतिक्रमण और जंगलों के विनाश का खुलासा किया गया इसके बाद भी रेंजर द्वारा मामले में किसी तरह की कोई कार्यवाही का ना करना उनकी संलिप्तता की ओर इशारा करता हैं या तो वे मामले की गंभीरता को समझ नही पा रहे है या फिर गंभीरता से नही ले रहे हैं..
इस मामले में अभी बहुत जल्द हम एक ऐसा खुलासा करेंगे जिसमे रेंजर फेकू चौबे,एसडीओ,तथा और भी बड़े लोग एवं पूरे वन विभाग की पोल खुल कर रह जाएगी।