बालू खनन माफियाओं का आतंक है जारी जिला खनन अधिकारी है गहरी नींद में धरती मां का सीना छलनी कर रहे बालू माफिया

0

सूरजपुर । जिले में बालू माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूरजपुर जिले के कई जगह से जो तस्वीरे सामने आयी है वो काफी हैरान करने वाली है । जिले में बेख़ौफ़ हो रहा अवैध बालू का कारोबार, जिले में चल रही है अवैध उत्खनन ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर यह काला कारोबार किसके इशारे पर चल रही है।
इस अवैध कार्य से जुड़े बालू माफियाओं का काम भी चौका देने वाला है, जी हां ये जिले के विभिन्न नदी में खुलेआम दिन हो या रात जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रक हाईवा के जरिये बालू का बड़े पैमाने पर उठाव कर रहे है।
ये माफिया अपने ये करोबार से सरकार को प्रतिदिन लाखो रुपये के राजस्व की चुना लगा रहा है और खुद माला माल हो रहे है ।
सूरजपुर जिला में शहरी एव ग्रामीण इलाके में कई बालू के अवैध उत्खनन देखा जा सकता है । ये बालू माफिया जिले की भोली भाली जनता से बालू की मनमानी रकम वसूलती है। जिले में बालू के इस खेल के पीछे आखिर कौन है । यह बड़ा सवाल है ?
जाहिर है इस तरह से जिले में खुलेआम अवैध बालू के कारोबार होना जिले के आला अधिकारियो पर कई प्रश्रचिन्ह खड़े करता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here