कमलेश्वपुर में लगाया गया विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य एवं ,जनजागरूकता शिविर
253 मरीजों का किया गया निःशुल्क उपचार

0

मनीष चौबे मैनपाट( हिंद स्वराष्ट्र समाचार पत्र) विकासखंड के कमलेश्वरपुर स्थित बाजारडांड़ में विगत सोमवार को विकासखंड स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य एवं जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गठियावात रोग, स्त्री रोग, चर्म रोग, उदर रोग तथा मौसमी बिमारियों का जांच एवं ईलाज किया गया। शिविर में ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने साथ ही आयुष काढ़ा, मास्क, सेनेटाईजर का वितरण किया गया।
शिविर प्रभारी डॉ जगन्नाथ ठाकुर ने बताया कि शिविर में दूर-दराज से आए 253 ग्रामीण मरीजों का जांच कर ईलाज किया गया। इसमें 102 मरीजों का होम्योपैथिक पद्धति से ईलाज कर होम्योपैथिक दवा वितरित की गई।

शिविर में डॉ ए.ए. अंसारी, डॉ नेहा मिंज, डॉ रूपा लकड़ा, फार्मासिस्ट श्री एच एन साहू, श्री मनीजर साय, श्री एके श्रीवास, श्री सुरेन्द्र कुजूर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here