महावीर हॉस्पिटल का अमानवीय व्यवहार दुर्घटना में घायल युवकों के इलाज से किया इंकार,,,,घायल मरीजों को मरहम पट्टी तक की नही दी सुविधा..

0

अम्बिकापुर :– अम्बिकापुर के एक प्राइवेट अस्पताल महावीर हॉस्पिटल का अमानवीय चेहरा आज सामने आया, जब सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो युवकों को बेहतर इलाज के लिए पुलिस द्वारा राहगीरों की मदद से महावीर हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा गंभीर रूप से घायल दोनो युवकों के इलाज से साफ तौर पर इंकार कर दिया गया। महावीर हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा हॉस्पिटल में डॉक्टर तथा नर्स ना होने की बात कहकर मरीजों को सरकारी अस्पताल ले जाने को कहा गया। महावीर हॉस्पिटल द्वारा दोनो घायलों को मरहम पट्टी तक नहीं बांधा गया। ऐसे में इतने बड़े अस्पताल में मरहम पट्टी करने तक की सुविधा का ना मिल पाना काफी दुखद और शर्मनाक हैं।

आपको बता दें कि शाम करीब 4 बजे हुए सड़क दुर्घटना में स्कूटी और बाइक सवार दो युवकों की आपस में भिड़ंत हो गई थी जिसमे दोनो युवकों को काफी चोटें आईं थीं जिसके बाद उन्हें पास के महावीर हॉस्पिटल में ले जाया गया था। महावीर हॉस्पिटल द्वारा दोनो मरीजों का इलाज करने से इंकार करना अस्पताल प्रबंधक के अमानवीय रूप को दर्शाता हैं।

भगवान का दूसरा रूप कहलाने वाले डॉक्टर आज हैवानियत पर उतर आए हैं…ऐसी ही घटनाओं से इंसानियत शर्मसार होती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here